एम सी एक्स

मल्टी कमोडिटी एक्स्चेन्ज ऑफ इन्डिया लिमिटेड या एम सी एक्स भारत का प्रथम एक्सचेन्ज है जो कमोडिटी फ्यूचर्स में काम करता है। एम सी एक्स ऑनलाईन ट्रेडिंग, क्लियरिंग और कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रान्सेक्शन्स की व्यवस्था करने में मदद करता है। यह अनेक प्रकार के कमोडिटी फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेड करने में मदद करता है जिसमें गोल्ड, फेरस और नॉन फेरस मैटल्स, एनर्जी और एग्रीकल्चरल कमोडिटीज़ शामिल हैं।

गोल्ड फन्ड

यह म्युच्युअल फन्ड या एक्सचेन्ज ट्रेडेड फन्ड (ई टी एफ) होते हैं जिनमे मुख्य रूप से गोल्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों या गोल्ड बुलियन में इन्वेस्ट किया जाता है। गोल्ड फन्ड में शेयर प्राईज़ और गोल्ड की प्राइज़ काफ़ी हद तक एक ही होती है। कृपया ध्यान रखें कि मुख्य रुप से यह माना जाता है कि म्युच्युअल फन्ड में मुख्यता गोल्ड में या गोल्ड के स्टॉक्स या गोल्ड माईनर्स/मैन्युफैक्चरर्स के बॉन्ड्स में इन्वेस्ट किया जाता है।

बुलियन

बुलियन में बार्स के रुप में महंगे धातु होते हैं और इसमें कम से कम 99.5% प्योरिटी होती है।

तोला

यह एक प्रकार की तौलने की इकाई है। एक तोला अर्थात 11.7 ग्राम या 180 ग्रेन्स या 0.375 ट्रोय आउन्स होता है।

फीएट मनी

यह पेपर मनी होता है जिसे कानून के अनुसार लीगल टेन्डर के रुप में लिया जाता है लेकिन इसके साथ गोल्ड या सिल्वर जैसे धातु की गारंटी नहीं होती।
Subscribe to