Published: 18 अगस्त 2017

आपकी बहुमूल्य संपत्ति के लिये आभूषण बीमा

Gold Insurance

अपने स्वामित्व में 24,000 टन से अधिक स्वर्ण होने के साथ ही अब कोई प्रश्न नही उठता कि भारतीयों का कितना प्रेम स्वर्ण पर है। यह देखते हुए कि स्वर्ण कितना बहुमूल्य और अनमोल है, यह आवश्यक है कि हम इसकी सुरक्षा और चोरी से बचाने के के लिये कुछ अतिरिक्त प्रयास करें। जब भी बीमा की बात आती है, तब सामान्य रुप से सभी घर, कार, जीवन बीमा या स्वास्थ्य बीमा के बारे में सोचते हैं, लेकिन आपने कभी अपने बहुमूल्य स्वर्ण आभूषणों के बीमे के बारे में सोचा है?


आभूषण बीमा में क्या कवर किया जाता है?

आभूषण बीमा में दुर्घटनावश होने वाली हानि, क्षति, डकैती या चोरी जो कि स्वर्ण या अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के साथ हो सकती है जिसमें किसी विशेष बैंक के लॉकर में रखी गई बहुमूल्य वस्तुएं भी शामिल ह॥ कुछ नीतियां उन आभूषणों को भी कवर करती हैं जिन्हे अभी पहना गया हो जैसे स्वर्ण जो किसी एक व्यक्ति के पास है।

विकल्प:
  • घर बीमा पॉलिसी के अन्तर्गत: आप घर की बीमा पॉलिसी के अन्तर्गत ’शामिल वस्तुएं’ में मूल्यवान वस्तुएं और आभूषणों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इस पॉलिसी में जोखिम के लिये एक उप सीमा होती है। उदाहरण के लियेकुल वस्तुओं की कीमत का 25% और आपकी कुल घर के सामान की जोखिम रु. 10 लाख तक होती है, लगभग 2.5 लाख के आभूषणों को कवर किया जाता है।
  • आदर्श आभूषण बीमा पॉलिसी: इस प्रकार के बीमा में किसी प्रकार की घटना के कारण होने वाली हानि की स्थिति में परिस्थिति पर कवर दिया जाता है, जो कि अन्य बीमा पॉलिसियों के साथ होता है। इसमें आभूषणों का जोखिम कवर किया जाता है और यह उस रकम के लिये होता है जिसके लिये बीमा लिया जाता है।

लाभ:
  1. आपको बैंक का लॉकर खोलने की प्रक्रिया से बचाता है जो कि कई बार जोखिम भरा होता है और इसमें अधिकांशत: बहुमूल्य वस्तुएं रखने के लिये शुल्क लिया जाता है।
  2. आपको जब भी आभूषणों की आवश्यकता हो, उन्हे लाने और रखने की चिन्ता नही करनी होगी। आप उन्हे घर पर रख सकते हैं।
प्रक्रिया:

निम्न चरण किसी प्रक्रिया का हिस्सा नही है लेकिन इससे आपकी बहुमूल्य संपत्ति सुरक्षित रहती है।
 

  • मूल्य प्रमाण पत्र प्राप्त करना: उन वस्तुओं की सूची तैयार कीजिये जिनका मूल्यांकन किया जाना है। आप किसी विश्वसनीय आभूषण विक्रेता से यह प्रमाण पत्र ले सकते हैं।
  • विविध बीमा पॉलिसियों का मूल्यांकन: कुछ बीमा पॉलिसियां प्रथम हानि की सीमा के आधार पर केवल आपकी आभूषण की कीमत के एक भाग का बीमा करती हैं (यह कंपनी पर निर्भर करता है), आपको हमेशा ही 100% कवर लेना चाहिये और इसमें ’संपूर्ण जोखिम’ कवर होनी चाहिये जिसमें अग्नि व चोरी से सुरक्षा भी शामिल है। ‘प्रथम हानि रकम बीमित’ यह एक अधिकतम संभावित मूल्य होता है जो किसी बीमा कंपनी द्वारा किसी एक घटना में होनेवाली हानि के लिये तय किया जाता है। साथ ही इसकी प्रीमियम भी कुल बीमित रकम पर आधारित होती है, आप इसमें छूट के प्रावधान के लिये पूछ सकते हैं।

क्या कवर नही होता?
  1. युद्ध, आतंकवादी हमला या बलवा होने पर होने वाली हानि
  2. बीमा सुरक्षा मांगने वाले व्यक्ति, उनके घरेलू कर्मचारी, घर के सदस्य द्वारा जान बूझकर आभूषणों को नुकसान पहुंचाना।
  3. यदि आपका घर लगातार 30 दिनों से अधिक समय तक खाली रहा और तब डकैती या चोरी होती है।

दावा पेश करना
  • आपके बीमित आभूषणों के गुमने या उन्हे क्षति पहुंचने पर, आप दावा पेश कर सकते हैं।
  • आपको इस स्थिति में आपकी हानि और आभूषणों संबंधी सारी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।
  • आपको आग लगने, चोरी आदि संबंधी सारे दस्तावेज देने होंगे जैसे अग्निशमन विभाग से रिपोर्ट या पुलिस प्राथमिकी आदि।

आपके स्वर्ण आभूषण आर्थिक स्थिति खराब होने पर आपकी मदद कर सकते हैं साथ ही उनक असंवेदनात्मक मूल्य अनमोल है। इसलिये यह सलाह दी जाती है कि उनका बीमा करवा लें।

Sources:

Source1, Source2, Source3, Source4