Published: 07 जुलाई 2017
अपनी बेटी के जन्मदिन पर गोल्ड गिफ्ट करना कमाल का आईडिया क्यों है?
जन्मदिन के गिफ्ट काफी सोच समझकर दिये जाने चाहिये और कुछ ऎसे होने चाहिये जैसे गोल्ड जो कि गुड लक भी देता है और उसकी वैल्यू भी बढती रहती है। अब यही काम नए जूते तो नही कर सकते, है ना? वैसे कपडे और गजेट्स की शॉपिंग करना भी जरुरी होता है लेकिन हम आपको बताएंगे कि आपकी लाडली बेटी के लिये गोल्ड गिफ्ट करने का आईडिया सबसे बेहतर क्यों है।
गोल्ड हमेशा ही बेहतरीन इन्वेस्टमेन्ट होता है और यह सबसे अच्छा तरीका है बढती महंगाई और करंसी के डिवैल्यूएशन से लडने का। गोल्ड गिफ्ट करने से आप केवल बढती कीमतों से ही नही लडते लेकिन आप अपनी बेटी को गोल्ड में इन्वेस्टमेन्ट के महत्व को भी दर्शाते हैं।
गोल्ड कॉईन गिफ्ट करना:
अपने प्रेम का बेहतरीन प्रदर्शन यदि आप गोल्ड कॉईन के साथ करते हैं, तब उसे किसी भी समय कैश या ज्वेलरी में बदला जा सकता है।
यदि आपके पास पुरानी या टूटी हुई ज्वेलरी है जो आपके लॉकर में पडी हुई है, तब अब आपको नई गोल्ट मोनेटिसेशन स्कीम को धन्यवाद देना चाहिये जिसे सरकार ने शुरु किया है और इसके साथ आप तीस ग्राम सोने के साथ भी अपने सिक्योर सेविंग अकाउन्ट को अपनी बेटी के लिये शुरु कर सकते हैं।
गोल्ड हमेशा ही बेहतरीन इन्वेस्टमेन्ट होता है और यह सबसे अच्छा तरीका है बढती महंगाई और करंसी के डिवैल्यूएशन से लडने का। गोल्ड गिफ्ट करने से आप केवल बढती कीमतों से ही नही लडते लेकिन आप अपनी बेटी को गोल्ड में इन्वेस्टमेन्ट के महत्व को भी दर्शाते हैं।
गोल्ड कॉईन गिफ्ट करना:
अपने प्रेम का बेहतरीन प्रदर्शन यदि आप गोल्ड कॉईन के साथ करते हैं, तब उसे किसी भी समय कैश या ज्वेलरी में बदला जा सकता है।
- आप चाहे तो केवल एक ग्राम भी खरीद सकते हैं जो कि लगभग रु 3000 का होता है।
- यह आपकी सेविंग की प्रोसेस को शुरु करता है क्योंकि यदि आप हर महीने एक ग्राम गोल्ड खरीदते हैं, तब एक साल में यह बारह ग्राम होता है।
- यह समय के साथ और अधिक बेहतरीन होता जाता है।
यदि आपके पास पुरानी या टूटी हुई ज्वेलरी है जो आपके लॉकर में पडी हुई है, तब अब आपको नई गोल्ट मोनेटिसेशन स्कीम को धन्यवाद देना चाहिये जिसे सरकार ने शुरु किया है और इसके साथ आप तीस ग्राम सोने के साथ भी अपने सिक्योर सेविंग अकाउन्ट को अपनी बेटी के लिये शुरु कर सकते हैं।
- आप इस अकाउन्ट को खोलिये और उसके सुरक्षित फ्यूचर के लिये निश्चिंत हो जाईये क्योंकि गोल्ड पर इन्ट्रेस्ट बढता जाता है।
- आप या आपकी बेटी दिवाली या एनिवर्सरी या नामकरण संस्कार जैसे अवसरों पर गोल्ड खरीदकर उसके लिये बेहतर स्टोर तैयार कर सकते हैं।
- इस स्कीम को फिजिकल गोल्ड का बैक होता है इसलिये आप भविष्य में गोल्ड या कैश, दोनो तरीको से इसे रिडीम कर सकते हैं।