Published: 14 जुलाई 2017

एक होने वाली मां को गोल्ड गिफ्ट करने संबंधी गाईड

गोद भराई की रस्म भले ही वर्तमान में पश्चिमी रंग मं ज्यादा दिखाई देने लगी है, लेकिन उससे जुडी कुछ चीजें, कुछ रिवाज नही बदले है। भले ही होने वाली मां साडी के स्थान पर गाऊन पहने लेकिन फूलों के गहने, पूजा, गोद भराई के रिवाज अभी भी जारी है। उसी प्रकार इस सुन्दर समय पर गोल्ड गिफ्ट करना भी जारी है।

एक महिला का पुनर्जन्म:
यह कहा जाता है कि जब एक स्त्री मां बनती है, तब उसका फिर से जन्म होता है। लेकिन इसके साथ ही आती है ढेर सारी जिम्मेदारी जिसमें सुरक्षा करना, बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करना भी शामिल होता है। आज के माता पिता हमेशा यही चाहते हैं कि उनके बच्चों को इंटरनैशनल एज्युकेशन मिले और बेहतरीन लाईफस्टाईल का आनंद वे उठा सके। इस प्रकार से गोल्ड इस मौके पर दिया जाने वाला बेहतरीन गिफ्ट साबित होता है। इसके अलावा गोल्ड को धन लक्ष्मी भी कहा जाता है और यह माना जाता है कि जो स्त्री इस महत्वपूर्ण समय से गुजर रही है, उसके लिये गोल्ड बडा सौभाग्यशाली होता है।

जल्दी शुरु करें, चिन्ता कम करें:
भारतीय व्यक्तियों को हमेशा से ही सेविंग संबंधी विचार करने वाला कहा जाता है और भले ही यह कई लोगों को प्रिमैच्योर तरीका लगे लेकिन अपने फ्यूचर को सिक्योर करने का यह ट्रैडिशन पीढियों से आगे जाता रहता है। यही कारण है कि माता पिता, ग्रैन्ड पेरेन्ट्स और क्लोज फैमिली फ्रेन्ड्स इस मौके पर मां बनने जा रही स्त्री को गोल्ड गिफ्ट करते हैं। आज यदि कोई बात इसमें बदल भी गई है, तो वह यह है कि गोल्ड गिफ्टिंग के लिये अनेक तरीके मौजूद हैं जिनमें से चुना जा सकता है।

ट्रेडिशनल तरीका जिसमें गोल्ड गिफ्ट करने के लिये गोल्ड ज्वेलरी या कॉईन को चुना जाता था, अब आप उसके स्थान पर गोल्ड एक्युमलेशन प्लान दे सकते हैं जिसमें गोल्ड ईटीएफ खरीदी जाती हो, या फिर गोल्ड सेविंग अकाउन्ट भी मां और बच्चे के भविष्य के लिये खोला जा सकता है।

लेकिन पैसे किसके पास है?
जब भी आप गोल्ड के बारे में सोचते हैं, आपके मन में एक बडे इन्वेस्टमेन्ट का ख्याल आता है। यह सही नही है क्योंकि आप गोल्ड को उन रुपयों में भी खरीद सकते हैं जितने में आप बच्चों के ब्रान्डेड कपडे खरीदते हैं। गोल्ड एक्युमलेशन प्लान में आप रु 1000 तक के कम इन्वेस्टमेन्ट से भी काम शुरु कर सकते हैं। एक छोटी और बेहतरीन शुरुआत से मां और बच्चे के सुखद भविष्य के लिये वाकई कुछ अच्छा किया जा सकता है।