Published: 08 अगस्त 2017

आपके द्वारा मंदिरों को दान दिये गए स्वर्ण की मात्रा कितनी है?

सदियों से, भारतीय मानस ईश्वर की आराधना में आध्यात्मिक समर्पण दिखाता आया है। उत्सव और परंपराएं वह माध्यम है जब हम हमारे समर्पण के संबंध में ईश्वर के समक्ष आराधना कर सकते हैं। परंतु उस स्वादिष्ट भोजन और पीले सुनहरे गेंदे के पुष्पों से परे, इन समारोहों में एक और महत्वपूर्ण भाग होता है, और वह है, मंदिरों को स्वर्ण दान देने का। वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि भारतीय मन्दिरों में लगभग 2000 से 4000 टन का स्वर्ण मौजूद है और इनमें से अधिकांश दान में प्राप्त स्वर्ण है। यहां हम देखते हैं कि यह स्वर्ण कैसे और कहां रखा गया है।

  1. पदमनाभस्वामी मन्दिर, केरल

    यह सोलहवी शताब्दी का भगवान विष्णु का मन्दिर हमारे देश के सबसे पुराने और विश्व के सबसे अधिक धनवान मन्दिरों में से एक है। वर्ष 2011 में, बहुमूल्य धातु, रत्न, आभूषण आदि, जिनका मूल्य रु. 1.2tn था, को इस मन्दिर की गुप्त तिजोरी से प्राप्त किया गया।

    Glorious Padmanabhaswamy Temple 
    Sources: Image
  2. श्री वेन्कटेश मन्दिर, आन्ध्र प्रदेश

    इस मन्दिर को तिरुपति बालाजी मन्दिर के रुप में अधिक बेहतर तरीके से जाना जाता है, इस मन्दिर में दैनिक स्वरुप में 50,000 से 100,000 भक्त आते हैं। यह बताया जाता है कि इस मन्दिर में प्रतिवर्ष रु. 6.5bn का दान प्राप्त होता है। मंदिर के पास 250 से 300 टन के स्वर्ण के आभूषण और गहने हैं जिनका मूल्य $11 बिलियन है। रोचक तथ्य यह है कि इस मन्दिर द्वारा भारतीय सरकार की मोनेटायजेशन योजना के अन्तर्गत अपना स्वर्ण बैंकों में भी रखा गया है।

    Gold In Tirupati Balaji Temple
    Sources: Image
  3. वैष्णो देवी मन्दिर, जम्मू और कश्मीर

    वैष्णो देवी मन्दिर में प्रतिवर्ष 8 मिलियन तक भक्त दर्शन करते हैं। यह मन्दिर मां वैष्णो देवी का गृहस्थान है। इस मन्दिर में आने के लिये नवरात्रि का समय सबसे बेहतर समय होता है क्योंकि मां वैष्णो देवी द्वारा ही सबसे पहले नवरात्रि (नौ दिनो का उपवास) शुरु किया गया था। इस दौरान तथाकथित रुप से मन्दिर को 1.2 टन स्वर्ण से सजाया जाता है।

    Vaishno Devi Temple, J&K
    Sources: Image
  4. जगन्नाथ मन्दिर, उडीसा

    पनी थात्रा के लिये प्रसिद्ध इस मदिर के खज़ाने में कितना स्वर्ण है, यह घोषित नही है। सूर्य उत्सव के दौरान यहां की देवता मूर्तियों को 208 किलोग्राम के स्वर्ण आभूषणों से सजाया जाता है।

    Gold Treasure Of Jaganath Temple
    Sources: Image
  5. साईबाबा मन्दिर, महाराष्ट्र

    महाराष्ट्र के कुछ प्रसिद्ध मन्दिरों में से एक, शिर्डी के साईबाबा मन्दिर में प्रतिवर्ष 60000 से अधिक भक्त आते हैं और यहां पर 376 किलोग्राम से भी अधिक स्वर्ण का भन्डार है।

    Shirdi Sai Baba Gold Reserves
    Sources: Image
  6. सिद्धि विनायक मन्दिर महाराष्ट्र

    बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा समय समय पर अपनी फिल्म की रिलीज से पूर्व, सौभाग्य हेतु दर्शन के लिये विख्यात इस मन्दिर में अनुमानत: 160 किलोग्राम स्वर्ण मौजूद है।

    Gold In Siddhivinayak Mandir
    Sources: Image
  7. सोमनाथ मन्दिर गुजरात

    वर्ष 1951 में निर्मित यह शिव मन्दिर एक धार्मिक महत्व का स्थान तो है ही, यह उत्तम पर्यटन स्थल भी है। यह माना जाता है कि यह शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम है। इस मन्दिर में अनुमानत: 35 किलोग्राम स्वर्ण मौजूद है।

    Somnath Temple Gujrat
    Sources: Image
  8. श्रीकृष्ण मन्दिर, केरल

    तेरहवी शताब्दी के उडुपि स्थित भगवान कृष्ण के मन्दिर में औसत रुप से प्रतिवर्ष अनुमान से 15 किलोग्राम स्वर्ण का दान किया जाता है।

    Gold Donations In Shree Krishna Temple, Kerela
    Sources: Image
Sources:
Source1, Source2, Source3, Source4