Published: 07 जुलाई 2017

भारतीय शादियों में गोल्ड का महत्व

भारतीय शादियों में गोल्ड का महत्व
खूबसूरत रंगीन लिबास पहने मेहमान, चमकती गोल्ड ज्वेलरी, संगीत और स्वादिष्ट भोजन, जी हां हम पारंपरिक भारतीय शादी की बात कर रहे हैं। क्या आप भारतीय शादी की कल्पना बिना गोल्ड के कर सकते हैं? इसका जवाब स्वाभाविक रुप से ना है। सदियों से गोल्ड भारतीय शादियों का एक अटूट एवं महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है।

अधिकांश शादियों में गोल्ड ज्वेलरी एक मुख्य विषय होता है, चाहे बात दुल्हन की हो या दूल्हे  की या परिवार के और सदस्यों की

भारतीय शादियों में गोल्ड का महत्व

✔ गोल्ड गृहलक्ष्मी – यानी दुल्हन के साथ देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद लाता है
✔ गोल्ड माता पिता को उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने में मदद करता है जब वो एक नए घर जाती है
✔ महिलाएं गोल्ड ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लगती हैं
✔ ससुराल पक्ष में सोने के गहने पहनकर प्रवेश करने वाली दुल्हन सौभाग्यशाली मानी जाती है
✔ यह बच्चों की शादी और रिटायरमेन्ट के लिये एक बहुत बड़ा और अच्छा इन्वेस्टमेन्ट बन जाता है

भारतीय शादियों में गोल्ड का एक अहम महत्व है। सभी आयुवर्ग के लोग फिर वे लडकी की ओर के हो या लडके की ओर के, बेहतरीन गोल्ड ज्वेलरी पहनते हैं। शादी की स्टार यानी दुल्हन को सर से पांव तक अर्थात मांगटीका से लेकर पायल तक सोने के आभूषण पहनाये जाते हैं। गोल्ड एक पवित्र और अनमोल धातु है और काफी व्यक्तियों का यह विश्वास है कि यह मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ समृद्धि और संपन्नता भी लाता है। इसके साथ ही यदि दुल्हन – यानी गृह-लक्ष्मी, अपने नए घर में गोल्ड लाती है, तो इसे ससुराल में भाग्यशाली शगुन माना जाता है।

कई शादियों में, गोल्ड की उपस्थिति ईश्वर की उपस्थिति मानी जाती है।

अपने बच्चों की शादियों के लिये समय से पहले ही गोल्ड में इन्वेस्टमेन्ट करने का प्लान करना एक बहुत अच्छा निर्णय होता है जिससे भविष्य में उनकी शादी के दौरान आपका कीमती वक़्त और धन बच जाता है। गोल्ड की प्राईज़ हमेशा ही बढती है, धीमा, स्थिर और नियमित रुप से गोल्ड को अपने बच्चों की शादी के लिये तैयार कर रखने से आप बेहतरीन स्थिति में आ जाते हैं।

गोल्ड में इन्वेस्टमेन्ट के दौरान आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रुरत होती है:

  गोल्ड में इन्वेस्टमेन्ट का ऑप्शन हमेशा लम्बे समय का होता है
  मूल्य के हिसाब से गोल्ड का लम्बे समय तक आपके पास होना आपके बच्चों की शादी के वक़्त आपको फायदा देता है।
  इसके साथ ही आपका गोल्ड इन्वेस्टमेन्ट आपके रिटायरमेन्ट के दौरान भी आपके लिये काफी उपयोगी हो सकता है
  इन्वेस्टमेन्ट ऑप्शन के रुप में गोल्ड की वैश्विक बहुमूल्यता को आप कैसे अनदेखा कर सकते हैं?

यदि भारत में शादियों का मौसम है तो यह सुनहरे पीले रंग का मौसम है। सरल शब्दों में कहें तो गोल्ड शादियों में एक बेहद महत्वपूर्ण सुनेहरा पीला धातु था, है और रहेगा। इसलिये सभी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप गोल्ड में अभी से इन्वेस्ट करना शुरु करें जिससे की भविष्य के दिनों में आप अपने इन्वेस्टमेंट का फायदा उठा पायें।