Published: 09 अगस्त 2017

यदि आपके पास स्वर्ण है, तब जानिये ये 5 बातें

5 Things to know if you own gold

गोल्ड बार्स और सिक्कों में निवेश, वर्ष 2017 के पहली तिमाही में बढ़ा है। भारत में, पिछले वर्ष की तुलना में, स्वर्ण आभूषणों की मांग 15% तक बढ़ी है। यदि आप के पास भी किसी भी तरीके से स्वर्ण मौजूद हो, तब आप इन पांच बातों का ध्यान अवश्य रखें:

  1. भन्डारण

    महंगी और बहुमूल्य धातु होने के कारण स्वर्ण को केवल किसी लॉकर या अलमारी में नही रखा जाना चाहिये।स्वर्ण को सुरक्षित स्थान पर रखना आवश्यक है जैसे बैंक लॉकर। अधिकांश बैंक इसके लिये पहले आपसे बचत खाता खोलने के लिये कहती हैं। आपको इस सुविधा के वार्षिक स्वरुप में लॉकर का किराया भरना पड़ सकता है। यह महत्वपूर्ण है कि आप यह देखें कि चुना गया बैंक सही रेकॉर्ड व नाम के साथ हो जहां पर सुरक्षा संबंधी उत्तम मानकों का पालन किया जाता हो। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपके स्वर्ण को यहां पर सही सुरक्षा मिल सकती है और उसके मूल्य में भी वृद्धि होती है।

  2. देखभाल

    जब आपके पास बहुमूल्य स्वर्ण धातु होती है और वह भी आभूषणों के रुप में, तब उसके साथ अनेक प्रकार से संवेदनात्मक मूल्य जुड़े होते हैं। अथवा यह विरासत के रुप में हो सकता है जिसे पीढ़ियों से एक से दूसरी की ओर दिया जा रहा हो, इस हेतु आपको इसकी चमक और सौन्दर्य बनाकर रखने के लिये अधिक प्रयत्न करने होते हैं। स्वर्ण आभूषणों को समय समय पर साफ करना होता है जिससे उनकी चमक और जीवन अवधि बढ़ती रहे। यहां पर आठ मुख्य बिन्दु दिये जा रहे हैं (8 useful tips for cleaning gold jewellery) जिनकी मदद से आप शुरुआत कर सकते हैं।

  3. स्वर्ण रखने की सीमा

    सरकार द्वारा यह तय नही किया जा सकता है कि कोई भी व्यक्ति आभूषण या गहनों के रुप में कितना स्वर्ण रख सकता है, यदि यह सही आय के स्रोतो से है, अर्थात आय के स्रोतों के बारे में जानकारी होना, अथवा कुछ विशेष प्रकार की आय जिसमें छूट होती है जैसे कृषि की आय, घरेलू बचत अथवा विरासत में प्राप्त हो।
    किसी भी विवाहित महिला के पास 500 ग्राम तक स्वर्ण हो सकता है और उसपर किसी प्रकार का प्रतिबन्ध नही है। अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम तक स्वर्ण हो सकता है। इसी प्रकार पुरुषों के लिये यह सीमा 100 ग्राम तक की है।

    संबद्ध: स्वर्ण की खरीद को संपूर्ण सुरक्षित कैसे बनाएं
  4. बिक्री संबंधी स्थिति

    जब भी आप आभूषण खरीदें, तब उसकी रसीद हमेशा संभालकर रखें, साथ ही उसकी शुद्धता के प्रमाण पत्र को भी संभालें। यही वे चीजें होंगी जिसकी मांग कोई भी आभूषण व्यापारी करेगा जब आप स्वर्ण को बेचना चाहेंगे। हो सकता है कि आपने यह आभूषण काफी समय पहले खरीदा हो। बावजूद इसके, आपके बिल में सारी जानकारी स्पष्ट दी गई होगी। यहां यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि आप हॉलमार्क किये गए आभूषण ही पहने।
    उदाहरण के लिये, मान लीजिये स्वर्ण पर हॉलमार्क है 22K916 का। इसका अर्थ है कि 22-कैरेट स्वर्ण की शुद्धता 91.6% शुद्ध है। आभूषण व्यवसायी भी हॉलमार्क किये गए स्वर्ण को, गैर हॉलमार्क किये गए स्वर्ण के स्थान पर प्राथमिकता देते हैं। यह इसलिये क्योंकि हॉलमार्क शुद्धता का चिन्ह होता है।

    संबद्ध: स्वर्ण की हॉलमार्किंग क्या है और यह क्यों की जाती है?
  5. बीमा

    जीवन बीमा, स्वास्थ्य, घर और कार का बीमा लोकप्रिय है, हममें से अधिकांश व्यक्तियों को को यह जानकारी नही होती है कि विविध प्रकार के आभूषण बीमा के विकल्प भी मौजूद होते हैं। आप अपने स्वर्ण की सुरक्षा चोरी, दुर्घटना हानि या बैंक लॉकर में रखने के दौरान क्षति के लिये बीमा द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं। कुछ बीमा कंपनियां आपके द्वारा पहने जाने वाले आभूषणों का भी बीमा किया जाता है। यह ध्यान रखें कि आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सही विकल्प का चुनाव करें।

    संबद्ध: वर्ष 2017 में स्वर्ण निवेश की योजना कैसे बनाएं
निष्कर्ष

जैसे सारी बातों में सबसे महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखा जाना चाहिये, अपनी अमूल्य वस्तुओं को सुरक्षित और मूल्यवर्धन की स्थिति में रखना आवश्यक है जिससे आपकी प्राप्तियां अधिकाधिक हो सके।

Sources:
Source1Source2