Published: 15 मार्च 2018

अंगरेजी के स्वर्ण आधारित सामान्य मुहावरे

Gold trivia - Famous gold phrases in English

जिस तरह यह फोर्ट नोक्स के वॉल्ट्स में भरा है, ठीक वैसे ही अंग्रेज़ी भाषा में स्वर्ण का काफी प्रयोग पाया जाता है. असल में अंगरेजी स्वर्ण से प्रेरित मुहावरों से भरी हैं.

“हर चमकीली वस्तु स्वर्ण नहीं होती” (All that glitters is not gold), या “पुराना सबसे बढ़िया” (Old is gold), “मौन स्वर्ण समान होता है” (Silence is golden), “स्वर्ण जैसा सुन्दर” (Good as gold), ये सभी ऐसे शब्द हैं जिनसे अग्रेजी बोलने वाले परिचित हैं. हम सभी ने इन शब्दों को अनेक बार इस्तेमाल किया है. लेकिन कुछ लोग नहीं जानते कि ये शब्द इतना आम कैसे हो गए और इनके लिए स्वर्ण का सन्दर्भ क्यों आता है.

बिलकुल आसान है, ये मुहावरे स्वर्ण के मूल्य की अभिव्यक्तियाँ हैं. स्वर्ण मूल्यवान होता है और इस तरह एक मानदंड है, जिसके आधार पर मुहावरे की विषयवस्तु तय होती है.

उदाहरण के लिए, ‘पुराना सबसे बढ़िया’ का अर्थ है कि उम्र और अनुभव के अधिक मूल्यावान कुछ नहीं होता है. ‘स्वर्ण जैसा सुन्दर’ शब्द उस समय की याद दिलाता है जब बैंक नोट्स की कीमत सिक्को में अदा करने के लिए कागजी आश्वासन के कुछ ही ज्यादा थी, किसी आइओयू के समान. इस सभी का अभिप्राय यह है कि कोई चीज उतना ही विलक्षण या ‘सुन्दर’ जितना कि स्वर्ण.

निवेश शब्दावली में भी स्वर्ण का खूब इस्तेमाल होता है, जैसे कि ‘गोल्डन पैराशूट’ या ‘गोल्डन हैंडशेक’. गोल्डन पैराशूट का अभिप्राय उस क्षतिपूर्ति राशि से है जो किसी कम्पनी के विलय या अधिग्रहण पर उसके अधिकारी को दी जाती है. गोल्डन हैंडशेक एक क्षतिपूर्ति राशि है जिसकी पेशकश किसी कर्मचारी को उस समय की जाती है जब उसे अतिरिक्त घोषित या समय पूर्व रिटायर कर दिया जाता है.

कुछ कम्पनियां ‘गोल्डन शेयर्स’ भी निर्गत करती हैं. उदाहरण के लिए, रायटर्स के मामले में, जो आजकल थॉम्पसन रायटर्स हो गया है, रायटर्स फाउंडर्स शेयर कंपनी के पास कंपनी की स्वाधीनता की रक्षा के लिए अधिभावी मताधिकार के साथ इस तरह का ‘गोल्डन शेयर’ है.

एक छूट तब दी गयी थी जब थॉम्पसन ने दस वर्ष पूर्व रायटर्स का अधिग्रहण किया था, किन्तु फाउंडर्स के शेयर की शक्ति यथावत है.

इस प्रकार स्वर्ण ने अनेक तरीके से शब्दावलियों और भाषा को प्रेरित किया है. अंगरेजी भाषा इस मामले में सबसे समृद्ध है.