Published: 20 फ़रवरी 2018

स्वर्ण से बनी शर्ट्स

Stories about famous golden shirts

हाँ, स्वर्ण के बेल बूटों, या ज़रदोज़ी या स्वर्ण के वस्त्र से बने शर्ट्स तो सुना है. किन्तु पूरी तरह केवल स्वर्ण से बने शर्ट्स?

21वीं शताब्दी में, एक नहीं, बल्कि दो-दो भारतीय, दोनों महाराष्ट्र के, स्वर्ण से बने शर्ट्स के अभिमानी मालिक हैं. पक्का स्वर्ण.

भारतीय व्यापारी दत्तात्रेय फुगे, जिनकी पिछले साल ह्त्या हो गयी, ने 15 सुनारों को कई दिनों तक लगाकर स्वर्ण की एक शर्ट बनवाई. एकदम ठोस, शुद्ध, दमकता स्वर्ण. उनकी ह्त्या के बाद भी शर्ट बच गयी, क्योंकि वह एक जौहरी के पास सुरक्षित रखी थी.

दूसरा व्यक्ति व्यापारी से राजनीति में आये, पंकज पारख हैं. विश्व में स्वर्ण की सबसे मंहगी शर्ट रखने वाले आदमी के रूप में उनका नाम गिनेस वर्ल्ड रिकार्ड्स (2014) में दर्ज किया गया है. शुद्ध स्वर्ण से बनी उस शर्ट की कीमत 2014 में 98,35,099 रुपये थी, जो आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा होगी.

फुगे की शर्ट की बनावट बख्तरबंद जैसी है. यह 14,000 स्वर्ण पुष्पों से अलंकृत है जिन्हें 1,00,000 सितारों से सहारे आपस में जोड़ा गया है और इसमें स्वारवोस्की बटन लगे हैं. इस व्यक्ति की तस्वीर में इसे अक्सर यह स्वर्ण शर्ट और कम से कम 10 मोटे-मोटे स्वर्ण के हार, आधा दर्जन कड़े और प्रत्येक अंगुली में कम से कम दो-दो अंगूठिया पहने देखा गया है.

पारख की शर्ट की बात करें तो उसका वजन 4 किलो है और कीमत 1.30 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्वर्ण शर्ट के अलावा, पारख करीब-करीब फुगे के समान ही स्वर्ण के अनेक हार, स्वर्ण की बड़ी-बड़ी अंगूठिया पहनते हैं, स्वर्ण से बना मोबाइल कवर इस्तेमाल करते हैं और स्वर्ण के फ्रेम वाला चश्मा धारण करते हैं.

20 माहिर कारीगरों ने 3,200 श्रम घंटों से अधिक समय तक परिश्रम करके शुद्ध स्वर्ण के तंतुओं से धागे बनाए और उनसे पारख के लिए शर्ट तैयार की. इसके अलावा, पारख की शर्ट धोने योग्य (बेशक हाथ से धुलाई) है और इसे अलगनी पर सुखाया जा सकता है. अगर यह फट गयी या क्षतिग्रस्त हो गयी, जिसकी संभावना बहुत कम है, तो इसकी मरम्मत की जा सकती है और यहाँ तक कि इसका घेरा (पेटी) भी बदला जा सकता है.

पारख के परिवार वाले स्वर्ण के प्रति उसकी इस सनक से खुश नहीं हैं, लेकिन चूंकि उसकी उपेक्षा करना कठिन है, इसलिए अब इसे स्वीकार कर लिया है.

फुगे और पारख, दोनों को खुद को सुरक्षित रखने और उत्सुक दर्शकों को दूर रखने के लिए हथियारबंद रक्षकों के साथ बाहर निकलता पड़ता.

दोनों स्वर्ण शर्ट्स लचीली हैं. शरीर को रगड़ से बचाने के लिए इनके भीतर अस्तर लगी है और आजीवन गारंटी है.